टेलीविजन मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) का शेयर आज करीब 10% की तीखी उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
एनडीटीवी ने दुनिया की सबसे बड़ी कंटेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म कंपनी टैबूला (Taboola) के साथ 5 वर्षीय करार किया है। करार के तहत एनडीटीवी कन्वर्जेंस (NDTV Convergence) विशेष रूप से टैबूला से जुड़ जायेगा। साथ ही इसमें एनडीटीवी कन्वर्जेंस के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की न्यूनतम गारंटी भी शामिल है।
इसी सौदे की खबर के सहारे एनडीटीवी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में एनडीटीवी का शेयर 35.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 39.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 39.25 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया।
करीब पौने 2 बजे भी यह 3.55 रुपये या 9.94% की मजबूती के साथ 39.25 रुपये के भाव पर बरकरार है। इस भाव पर एनडीटीवी की बाजार पूँजी 253.05 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 56.55 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 30.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment