सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
कंपनी यह पूँजी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायेगी, जिन पर 8.30% की कूपन दर होगी। एनएसई और बीएसई दोनों सूचकांकों पर सूचीबद्ध होने वाले डिबेंचरों के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल एनटीपीसी वित्तीय पूँजीगत व्यय, ऋण के पुनर्वित्तीयन और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को एनटीपीसी का शेयर 0.20 रुपये या 0.14% की मामूली गिरावट के साथ 147.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 1,21,661.83 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में एनटीपीसी का शेयर 179.85 रुपये तक चढ़ा और 1345.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)
Add comment