जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling) का शेयर आज करीब 3.5% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
जिंदल ड्रिलिंग को देश की सबसे बड़ी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) से ठेका मिला है। ओएनजीसी ने कंपनी को अपतटीय ड्रिलिंग रिग के जहाज भाड़े के लिए ठेका दिया है, जिसकी अवधि 3 वर्ष और मूल्य करीब 407 करोड़ रुपये है।
ओएनजीसी से ठेका मिलने की खबर से जिंदल ड्रिलिंग के शेयर को सहारा मिला। बीएसई में जिंदल ड्रिलिंग का शेयर 110.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 108.05 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे तक दबाव में रहने के बाद कंपनी के शेयर भाव में बढ़ोतरी शुरू हुई, जिससे यह कारोबार के दौरान 116.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 3.80 रुपये या 3.45% की वृद्धि के साथ 113.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 329.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 215.00 रुपये और निचला स्तर 106.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)
Add comment