कमजोर वित्तीय नतीजों के काराण आज टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की कमजोरी आयी है।
साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सीएट के मुनाफे में 36.1% की गिरावट आयी है। 2017 की इसी तिमाही में 82.64 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 52.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
हालाँकि मुनाफे में गिरावट के बीच सीएट आमदनी में इजाफा हुआ है। कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,574.15 करोड़ रुपये से 8.9% की बढ़त के साथ 1,713.93 करोड़ रुपये रही। सीएट के अनुसार दोपहिया और कारोबारी वाहन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी की आमदनी को काफी सहारा मिला। मगर सीएट के नतीजों बाजार जानकारों के अनुमानों से चूक गये।
हालाँकि कच्चे माल की उच्च लागत और अधिक ऑपरेटिंग व्यय के कारण सीएट के परिचालन प्रदर्शन पर दबाव पड़ा, जिससे कंपनी का एबिटा 23.8% घट कर 142.56 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 356 आधार अंक गिर कर 8.3% रह गया।
वितरण नेटवर्क पर नजर डालें तो सीएट के डीलरों की संख्या 4,500 से अधिक, 500 से ज्यादा सीईएटी फ्रेंचाइजी (दुकानें + हब) और 280 से ज्यादा दोपहिया वितरक हैं। साथ ही कंपनी ने पिछले 2 वर्षों में मल्टी ब्रांड आउटलेट / शॉप इन शॉप मॉडल विकसित किये गये हैं, जिनकी संख्या 400 से ज्यादा है।
कमजोर नतीजों से सीएट के शेयर भाव में कमजोरी आयी है। बीएसई में सीएट का शेयर 1,151.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 1,122.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,084.30 रुपये तक गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। 12.40 बजे के करीब यह 32.35 रुपये या 2.81% की गिरावट के साथ 1,119.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment