पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 565.31 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6.9% कम 528.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। कंपनी की शुद्ध आमदनी 7,75,706 करोड़ रुपये से 30.2% की बढ़त के साथ 10,097.74 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही पेट्रोनेट एलएनजी एबिटा 0.1% की मामूली बढ़त के साथ 848.08 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 252 आधार अंकों की गिरावट के साथ 8.4% रह गया। कंपनी की वित्तीय लागत में गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी की वित्तीय लागत 36.65 करोड़ रुपये से 41.2% की गिरावट के साथ 21.54 करोड़ रुपये रह गयी।
जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे नतीजों के बावजूद आज सुबह से ही पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर दबाव में है। 227.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 228.80 रुपये पर खुला। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 8.05 रुपये या 3.53% की कमजोरी के साथ 219.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment