प्रमुख इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को ओडिशा सरकार से ठेका मिला है।
ओडिशा सरकार के ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग ने यह ठेका लार्सन ऐंड टुब्रो की सहायक इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को ओडिशा के क्योंझर और मयूरभंज जिलों में विशिष्ट ग्रामीण जलापूर्ति परियोजनाएँ तैयार करने के लिए दिया है।
परियोजनाओं में 5,828 किलोमीटर लंबी पारेषण और वितरण पाइपलाइनों का डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति और निर्माण, 82 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन, 1 मिलियन = 10 लाख लीटर) की कुल क्षमता की 3 इन्टेक संरचनाओं का निर्माण, 78 एमएलडी की कुल क्षमता के 3 जल उपचार संयंत्र, पम्पिंग स्टेशंस और जल भंडारण संरचनाएँ शामिल हैं।
इस परियोडना से ओडिशा के क्योंझर और मयूरभंज जिलों के 919 गाँवों पीने का पानी मिलेगा।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,324.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,325.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,302.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 17.15 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 1,307.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment