प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बांग्लादेश और नेपाल को की जाने वाली आईएसडी कॉल दर में भारी कटौती की है।
एयरटेल ने इन दोनों देशों के लिए नियमित कॉल करने के लिए आईएसडी पैक को भी समाप्त कर दिया है। कंपनी के उपभोक्ता बांग्लादेश में 2.99 रुपये प्रति मिनट की दर कॉल कर सकेंगे, जो अभी तक 12 रुपये प्रति मिनट था। यानी बांग्लादेश की कॉल दर में कंपनी ने 75% की कटौती की है।
वहीं नेपाल के मामले में एयरटेल ने कॉल दर शुल्क 13 रुपये प्रति मिनट से 40% घटा कर 7.99 रुपये प्रति मिनट कर दिया है। एयरटेल के दावे के मुताबिक ये नये आईएसडी कॉल शुल्क, जो वर्तमान में एयरटेल प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं, बाकी अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे कम हैं। साथ ही अब एयरटेल के उपभोक्ताओं को बांग्लादेश और नेपाल में कॉल करने के लिए किसी स्पेशल रीचार्ज की भी जरूरत नहीं होगी।
इस बीच बीएसई में एयरटेल का शेयर 327.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 328.00 रुपये पर खुल कर 331.10 रुपये तक चढ़ा है।
11 बजे के करीब यह 2.05 रुपये या 0.63% की वृद्धि के साथ 329.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,31,614.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 427.00 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment