हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर में करीब 2.5% की गिरावट देखने को मिली।
हिंडाल्को ने अपने झारखंड में स्थित संयंत्र में संचालन रोक दिया है। हिंडाल्को के अनुसार मुरी, झारखंड में स्थित एल्यूमिना संयंत्र से जुड़े लाल मिट्टी (बॉक्साइट अवशेष) भंडारण क्षेत्र में एक घटना हुई, जिसमें लाल मिट्टी केक भंडारण क्षेत्र में रिसाव शामिल है। घटना में मामूली चोट वाले चार व्यक्तियों का इलाज किया गया है और एक संविदा कर्मचारी गायब है।
एहतियात के तौर पर स्थिति का आकलन करने के लिए कंपनी ने अस्थायी रूप से संचालन निलंबित कर दिया। हिंडाल्को के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आस-पास के वातावरण या संपत्ति पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं दिखा है।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 216.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 216.00 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 209.60 रुपये तक गिरा। अंत में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 5.35 रुपये या 2.47% की कमजोरी के साथ 211.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 47,470.51 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 267.35 रुपये और निचला स्तर 182.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)
Add comment