पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 440.20 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले 2017-18 की समान तिमाही में कंपनी को 15.69% अधिक 522.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी गिरावट आयी। कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,636.23 करोड़ रुपये से 2% की गिरावट के साथ 8,383.2 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की कीमत तिमाही की शुरुआत में 8.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (बीटीयू) थी, जो घट कर 4.3 डॉलर तक गिर गयी, जिससे कंपनी को इन्वेंट्री (भंडार में रखा माल) मूल्यांकन पर नुकसान हुआ और इसके नतीजे प्रभावित हुए।
पेट्रोनेट एलएनजी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभात सिंह ने कहा कि लेखा मानकों के मुताबिक इन्वेंट्री का मूल्यांकन मौजूदा बाजार मूल्यों के मुताबिक लगाया जायेगा, इसलिए कंपनी को ऐसे माल पर अनुमानित 119 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
उधर बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 232.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 225.00 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.35 रुपये या 1.87% की कमजोरी के साथ 228.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)
Add comment