वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में डीबी कॉर्प (DB Corp) के शुद्ध लाभ में 4.6% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा 57.4 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 54.5 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 567.28 करोड़ रुपये से 3.74% की बढ़ोतरी के साथ 588.52 करोड़ रुपये रही। वहीं डीबी कॉर्प का एबिटा 6.6% की बढ़ोतरी के साथ 104.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 22 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 17.7% रहा।
साल दर साल आधार पर ही डीबी कॉर्प की प्रिंट विज्ञापन आमदनी 8.2% की बढ़ोतरी के साथ 364.5 करोड़ रुपये, प्रसार आमदनी 1.7% अधिक 127.3 करोड़ रुपये और रेडियो विज्ञापन आमदनी 8.2% बढ़ोतरी के साथ 39 करोड़ रुपये रही। मगर कंपनी की डिजिटल आमदनी में गिरावट आयी, जो कि 24.1% की गिरावट के साथ 9.9 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डीबी कॉर्प के नतीजों को मौटे तौर अनुमानों के करीब बताया है।
दूसरी तरफ बीएसई में डीबी कॉर्प का शेयर 184.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 186.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 180.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 3.60 रुपये या 1.95% की कमजोरी के साथ 181.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,167.86 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)
Add comment