विद्युत ऊर्जा उत्पादन कंपनी गुजरात इंडस्ट्रीज पावर (Gujarat Industries Power) ने एक नयी परियोजना शुरू की है।
कंपनी ने गुजरात के पाटन जिले में 75 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना को चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया है।
बता दें कि गुजरात इंडस्ट्रीज राज्य की 500 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सितंबर 2017 में गुजरात उर्जा विकास निगम द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में 75 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए सफल बोलीदाता रही थी।
इस खबर से गुजरात इंडस्ट्रीज के शेयर में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीएसई में गुजरात इंडस्ट्रीज पावर का शेयर एक दम सपाट 75.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 76 रुपये तक ऊपर चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे गुजरात इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.27% की मजबूती के साथ 75.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,144.22 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 97.00 रुपये और निचला स्तर 67.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2019)
Add comment