प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat) ने ई-फ्लीट सिस्टम्स (E-Fleet Systems) में निवेश करने के लिए करार किया है।
सीएट ई-फ्लीट में अधिकतम 4 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 2002 में शुरू की गयी ई-फ्लीट एक बेड़ा प्रबंधन तकनीक प्रदाता कंपनी है। ई-फ्लीट फ्लीट मैनेजमेंट वर्टिकल के लिए 'डाटा प्रोसेसिंग' और 'सिस्टम कंसल्टिंग' क्षेत्रों में सॉफ्टवेयर समाधान देती है।
सीएट द्वारा ई-फ्लीट में निवेश जुलाई तक पूरा होगा, जिसके बाद सीएट की ई-फ्लीट में करीब 11% हिस्सेदारी होगी।
सकारात्मक खबर के बावजूद बाजार में गिरावट के बीच सीएट का शेयर भी दबाव में है। बीएसई में सीएट का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले एक दम सपाट 934.05 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में कमजोरी देखने को मिली है।
करीब 11 बजे सीएट के शेयरों में 5.45 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 928.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,759.84 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 1,455.00 रुपये और निचला स्तर 921.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)
Add comment