02 अगस्त को प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। कंपनी डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बता दें कि उसी बैठक में चर्चा के बाद एचडीएफसी चालू वित्त विर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की भी घोषणा करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 2,280.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह लगभग सपाट 2,281.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 2,258.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। हालाँकि यह 2,286.85 रुपये के पिछले 52 हफ्तों के शिखर तक भी चढ़ा।
अंत में एचडीएफसी का शेयर 2.05 रुपये या 0.09% की कमजोरी के साथ 2,278.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,93,135.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment