विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
कंपनी ने 08 जुलाई से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1% (एक्स-शोरूम) वृद्धि कर दी है। हालाँकि वृद्धि की सटीक राशि मॉडल और विशिष्ट बाजार के आधार पर अलग-अलग होगी।
इससे पहले साल दर साल आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की जून बिक्री में 12.5% की गिरावट दर्ज की गयी थी। हीरो मोटोकॉर्प ने जून 2018 में 7,04,562 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की 6,16,526 इकाइयाँ बेचीं। यह लगातार दूसरा रहा, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प ने 6 लाख से अधिक इकाइयाँ बेचीं।
वाहनों के दाम बढ़ाये जाने की घोषणा का कंपनी के शेयर पर अच्छा असर दिख रहा है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,380.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 2,390.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर ऊपर की तरफ 2,428.65 रुपये तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 44.80 रुपये या 1.88% की बढ़ोतरी के साथ 2,425.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 48,433.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,695.00 रुपये और 2,360.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)
Add comment