साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के मुनाफे में 10.8% की बढ़ोतरी हुई।
साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 11.35% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 305.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 437.84 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,678.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,982.83 करोड़ रुपये रही।
नेस्ले इंडिया के संदर्भ में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी का मुनाफा और आमदनी अनुमान के करीब रही।
नेस्ले का ऑपरेटिंग लाभ 7.4% की बढ़त के साथ 697.3 करोड़ रुपये और मार्जिन 82 आधार अंक घट कर 23.2% रह गया। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 13.1% की बढ़त हुई, मगर तुर्की को कॉफी निर्यात में आयी कमी के कारण इसका निर्यात 13.9% घट गया।
दूसरी तरफ बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार को 116.25 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 11,427.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,10,182.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 12,025.65 रुपये और निचला स्तर 9,080.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)
Add comment