
प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 451.25 करोड़ रुपये से बढ़ कर 478.19 करोड़ रुपये हो गया। वहीं सिप्ला की शुद्ध आमदनी 3,845.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.3% बढ़ कर 3,894.46 करोड़ रुपये हो गयी। साल दर साल आधार पर ही सिप्ला का एबिटा 24.5% की बढ़ोतरी के साथ 904.64 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 424 आधार अंक बढ़ कर 22.7% रहा।
उत्तर अमेरिका में सिप्ला की आमदनी 67% अधिक 1,110 करोड़ रुपये और घरेलू कारोबार 12.2% अधिक 1,355 करोड़ रुपये का रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक अपेक्षाकृत कम घरेलू फॉर्मुलेशंस आमदनी के कारण सिप्ला की शुद्ध आमदनी अंदाजे से कम रही। मगर अपेक्षित सकल मार्जिन के सहारे इसका मुनाफा अनुमान के करीब रहा।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 500.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 501.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 525.05 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 18.80 रुपये या 3.76% की मजबूती के साथ 519.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 41,825.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.00 रुपये और निचला स्तर 483.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment