1,400 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा से प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर में करीब 1.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी ने यह रकम 10 लाख रुपये प्रति वाले 14,000 6.77% कूपन दर वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायी है। लार्सन ऐंड टुब्रो ने ये डिबेंचर आज 19 अगस्त को जारी किये हैं।
गौरतलब है कि 26 मार्च को लार्सन ऐंड टुब्रो के निदेशक मंडल ने जरूरत पड़ने पर डिबेंचर, बॉन्ड या सावधि ऋण के जरिये अधिकतम 7,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी थी।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,334.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 1,340.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,360.60 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयरों में 19.80 रुपये या 1.48% की वृद्धि के साथ 1,354.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,90,025.32 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,606.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,183.40 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)
Add comment