इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और निर्माण समाधान प्रदाता पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) के शेयर में करीब 2% की वृद्धि रही है।
कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) या एनएचएआई से 1,062 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
परियोजना के तहत कंपनी को 31.7 किलोमीटर लंबे फोर लेन बाईपास का निर्माण करना है, जो एनएच-56 पर 17.400 किमी को जोड़ कर बेहटा गाँव रोड के पास समाप्त होगा। निर्माण कार्य 36 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है।
इसी खबर का पीएनसी इन्फ्रा के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। बीएसई में पीएनसी इन्फ्रा का शेयर 176.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 181.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 183.50 रुपये तक ऊपर गया है।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 3.45 रुपये या 1.95% की मजबूती के साथ 180.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,622.84 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 219.40 रुपये और निचला स्तर 122.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment