रेल कोच निर्माता कंपनी बीईएमएल (BEML) को 729 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) या डीएमआरसी से आरएस15 के लिए मिला है, जिसमें 80 ब्रॉड गेज (मानक गेज या 1,435 मि.मी. (4 फीट 8½ इंच) से चौड़े किसी भी गेज को ब्रॉड गेज कहा जाता है) इंटरमीडिएट कारों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण और चालू करना शामिल है, जो 8 डिब्बे वाली ट्रेन के लिए निर्धारित 6 डिब्बे वाली ट्रेन के रूपांतरण के लिए मौजूदा आरए1 प्रकार की ट्रेनों के अनुकूल हों।
गौरतलब है कि बीईएमएल को सबसे अच्छी प्रमुख निर्माण उपकरण आपूर्तिकर्ता और मेट्रो ट्रेन निर्माताओं में से एक माना जाता है। बीईएमएल एक सरकारी मिनी-रत्न कंपनी है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में बीईएमएल का शेयर 14.75 रुपये या 1.54% की कमजोरी के साथ 941.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,920.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,034.35 रुपये और निचला स्तर 521.00 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment