प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को केरल में 313.72 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एसआरआईटी इंडिया (SRIT India) से मिला है, जिसकी अवधि 24 महीनों की है।
एसआरआईटी इंडिया ने अशोक बिल्डकॉन को यह ठेका स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना केरल स्टेट इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Kerala State Information Technology Infrastructure) के लिए दिया है, जिसके तहत मौजूदा बिजली के खंभों का सर्वेक्षण, खंभों की आपूर्ति और स्थापना, ओवरहेड और भूमिगत ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाना तथा गैर-आईटी वस्तुओं की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और चालू करना शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 97.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 98.15 रुपये पर खुल कर 99.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 0.20 रुपये या 0.21% की वृद्धि के साथ 97.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,737.05 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 155.00 रुपये और निचला स्तर 89.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)
Add comment