देश में सर्वाधिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को जुलाई-सितंबर तिमाही में 874.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
यह पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को हुए 976.28 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 10.39% कम है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 9,090.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.72% घट कर 7,570.70 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही हीरो मोटोकॉर्प का तिमाही एबिटा 20.1% की गिरावट के साथ 1,101 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 14% से बढ़ कर 14.5% रहा।
दरअसल जुलाई-सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 20.7% की गिरावट आयी। कंपनी ने इस दौरान 16.9 लाख इकाइयाँ बेची। इनमें स्कूटर बिक्री 30.3% घट कर 1.4 लाख इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 19.7% गिर कर 15.5 लाख इकाई रह गयी।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे अच्छे और सभी मामलों में अनुमान से बेहतर रहे।
दूसरी ओर बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,712.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,725.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र 2,652.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 12 बजे यह 24.35 रुपये या 0.90% की कमजोरी के साथ 2,687.90 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 53,590.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,382.70 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment