प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को उत्तर प्रदेश में 1,079.52 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority) या यूपीईआईडीए से मिला है।
यूपीईआईडीए ने अशोक बिल्डकॉन को यह ठेका कोहरी (जिला महोबा) से बरौली खरका (जिला हमीरपुर) तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के लिए दिया है। ठेके के तहत 49 किमी सड़क करनी है।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 104.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 104.30 रुपये पर खुल कर 106.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.35 रुपये या 0.34% की वृद्धि के साथ 104.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,933.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 155.00 रुपये और निचला स्तर 89.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)
Add comment