टाटा मोटर्स (Tata Motors) को वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 216.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 1,048.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। घरेलू बाजार में खुदरा बिक्री 26.9% घटने से टाटा मोटर्स के नतीजे प्रभावित हुए। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 43.7% गिर कर 10,000 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 811 आधार अंक लुढ़क कर -1.7% रहा।
हालाँकि जेगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन से टाटा मोटर्स के नतीजों को थोड़ा सहारा मिला। जेएलआर की थोक बिक्री 2.9% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,34,489 इकाई रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के नतीजों को जेएलआर के प्रदर्शन के कारण अनुमानों से बेहतर बताया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 6.50 रुपये या 4.87% की कमजोरी के साथ 126.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,654.89 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2019)
Add comment