एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर ने पिछले एक महीने का शिखर छू लिया है।
बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 29,50,676 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। इससे बैंक की शेयर पूँजी 5,47,07,63,894 रुपये से बढ़ कर 5,47,37,14,570 रुपये की हो गयी है।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,238.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 1,239.70 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे के करीब 1,257.00 रुपये के पिछले एक महीने के शिखर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 9.60 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 1,247.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,82,532.50 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,285.00 रुपये और निचला स्तर 942.20 रुपये रहा है।
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक के नतीजे बेहतर रहे। साल दर साल आधार पर एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 26.75% की बढ़त दर्ज की गयी। बैंक ने 5,005.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 6,345 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 14.89% की बढ़ोतरी के साथ 13,515.04 करोड़ रुपये, कुल आमदनी 19.6% की वृद्धि के साथ 33,755.0 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 39.2% की बढ़ोतरी के साथ 5,588.7 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2019)
Add comment