वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) ने शुक्रवार को अक्टूबर वाबन बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये।
साल दर साल आधार पर अतुल ऑटो की अक्टूबर बिक्री में 5.52% की गिरावट आयी। अक्टूबर 2018 में 5,473 वाहनों के मुकाबले अतुल ऑटो ने 2019 की समान अवधि में 51,71 वाहन बेचे।
वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक (अप्रैल-अक्टूबर) में अतुल ऑटो की वाहन बिक्री साल दर साल आधार पर ही 29,432 इकाई के मुकाबले 5.06% की गिरावट के साथ 27,944 इकाई रह गयी।
दूसरी ओर बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर शुक्रवार को 0.50 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 231.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 507.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 373.00 रुपये और निचला स्तर 198.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)
Add comment