साल दर साल आधार पर एचडीएफसी (HDFC) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 60.57% की बढ़ोतरी हुई।
2018 की समान तिमाही में 2,467.08 करोड़ रुपये के मुकाबले एचडीएफसी ने 2019 की इसी अवधि में 3,961.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। एचडीएफसी के मुनाफे में तिमाही के दौरान गृह फाइनेंस में हिस्सेदारी बिक्री पर 1,627 करोड़ रुपये के पूर्व कर लाभ से बढ़ोतरी हुई।
इस दौरान एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,594 करोड़ रुपये से 16.5% बढ़ कर 3,021 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 19.9% की बढ़ोतरी के साथ 13,487.44 करोड़ रुपये रही। वहीं अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.3% पर सपाट रहा। एचडीएफसी के सकल एनपीए अनुपात में मामूली वृद्धि हुई। कंपनी का सकल एनपीए अनुपात 1.33% रहा, जो ठीक पिछली तिमाही में 1.29% रहा था। साल दर साल आधार पर कंपनी के व्यय 1,022 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग आधे घट कर 568 करोड़ रुपये के रह गये।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेश की बिक्री से प्राप्त आमदनी, लाभांश और कर दर में कटौती के सहारे एचडीएफसी के नतीजे बेहतर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 2,181.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,199.95 रुपये पर खुला है। अभी तक के सत्र में 2,208.95 रुपये का ऊपरी स्तर छूकर करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 4.05 या 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 2,185.40 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,77,350.81 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,357.00 रुपये और निचला स्तर 1,775.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2019)
Add comment