बीएसई (BSE) में बुधवार के सुबह के कारोबार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर ऊपर की ओर 524 रुपये तक चला गया।
यह इस शेयर का 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। हालाँकि अभी यह शेयर ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसलता दिख रहा है और सुबह 9.21 बजे यह एक फीसदी की तेजी के साथ 516.45 रुपये पर है।
मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद शाम को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में भारती एयरटेल ने बताया था कि दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने कंपनी में 100 फीसदी विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति दे दी है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2020)
Add comment