लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) का शेयर बीएसई (BSE) पर आज सुबह तकरीबन 20% की गिरावट के साथ 9.95 रुपये पर खुला।
यह इसका आज का निचला सर्किट था। आज के कारोबार के आखिर तक लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर इसी भाव पर रहा और इसी स्तर पर बंद हुआ। यह इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर भी है। इस भाव पर लक्ष्मी विलास बैंक का बाजार पूँजीकरण 335.03 करोड़ रुपये है।
इससे पहले बुधवार को यह बीएसई पर लगभग 20% की कमजोरी के साथ 12.40 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार की शाम को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने लक्ष्मी विलास बैंक से पैसों की निकासी पर सीमा लगा दी थी। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक अब इस बैंक का कोई भी खाताधारक अपने खाते से एक महीने में 25,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकता। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक के हालात को और न बिगड़ने देने के लिए इस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है और केनरा बैंक के पूर्व गैरकार्यकारी अध्यक्ष टी एन मनोहरन को लक्ष्मी विलास बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। इसके अलावा आरबीआई ने कहा है कि लक्ष्मी विलास बैंक का विलय डीबीएस बैंक इंडिया (DBIL) में कर दिया जायेगा। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2020)
Add comment