हफ्ते के पहले दिन एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) की सूचीबद्धता (listing) एक्सचेंजों पर हुई, पर इसने अपने आईपीओ (IPO) निवेशकों को निराश किया।
एसजेएस एंटरप्राइजेज का शेयर लिस्टिंग वाले दिन इश्यू भाव के मुकाबले लगभग 6% कमजोर होकर बंद हुआ है। इस आईपीओ में इश्यू भाव 542 रुपये तय हुआ था। आज सोमवार को यह इश्यू भाव के मुकाबले बीएसई में 5.93% कमजोर होकर 509.85 रुपये पर बंद हुआ। यानी हर शेयर पर निवेशकों को 32.15 रुपये नुकसान हुआ है। एसजेएस एंटरप्राइजेज का आइपीओ 1 नवंबर से 3 नवंबर तक खुला था।
एसजेएस का शेयर आज सुबह बीएसई में 540 रुपये और एनएसई में 542 रुपये पर सूचीबद्ध (लिस्ट) हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें गिरावट बढ़ गयी। बीएसई में यह आज के कारोबार में 505.50 रुपये तक कमजोर हुआ। एसजेएस एंटरप्राइजेज ऑटो और उपभोक्ता उपकरण कंपनियों के लिए लोगो और अन्य सजावटी सामान बनाती है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2021)
Add comment