ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडस टावर में 5 फीसदी हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक वोडाफोन भारती एयरटेल को इंडस टावर में 5 फीसदी हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है। हालाकि वोडाफोन की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल इंडस टावर में वोडाफोन की करीब 28 फीसदी हिस्सेदारी है।
इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक कंपनी को 5 फीसदी हिस्सा बिक्री के बदले करीब 3300 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इंडस टावर में हिस्सा बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल भारतीय कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए किया जाएगा। इंडस टावर जो कि पहले भारती इंफ्राटेल था वह टेलीकॉम इंफ्रा मुहैया कराने का काम करती है। कंपनी खुद ही कई तरह के मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए टेलीकॉम टावर लगाने और कम्यूनिकेशन संरचना लगाने का काम करती है। इंडस टावर की मौजूदगी फिलहाल 22 टेलीकॉम सर्किल में है। इसके अलावा कंपनी के पास एक लाख 84 हजार सात सौ अड़तालीस टेलीकॉम टावर है। इंडस टावर भारत में सभी वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन की जरूरतों को पूरा करता है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2022)
Add comment