सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने नॉर्वे की एनर्जी की बड़ी कंपनी इक्विनॉर एएसए (ASA) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने यह करार ऑयल एंड गैस के क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन के साथ-साथ क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए किया है।
कंपनी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर 26 अप्रैल को किया था। इस समझौते पत्र में कई क्षेत्रों में सहयोग और साझेदारी का जिक्र है जिसमें अपस्ट्रीम एक्सप्लोरेशन और उत्पादन,मिडस्ट्रीम, डाउनस्ट्रीम, क्लीन एनर्जी के विकल्प जिसमें कार्बन कैप्चर का इस्तेमाल शामिल है।
इक्विनॉर एएसए (ASA) नॉर्वे कंटीनेंटल शेल्फ का नामी ऑपरेटर है और कंपनी का कारोबार वैश्विक स्तर पर 30 से ज्यादा देशों में फैला है।
इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी,नॉर्वे की विदेश मंत्री Anniken Huitfeldt और ओएनजीसी की प्रबंध निदेशक अलका मित्तल भी मौजूद थीं।
समझौते के मुताबिक दोनों कंपनियां एक दूसरे को अपस्ट्रीम ऑयल एंड गैस, मिडस्ट्रीम के अलावा मार्केटिंग और ट्रेडिंग में भी सहयोग करेंगी। इसकेअलावा कम कार्बन वाले ईंधन,रिन्युएबल,कार्बन कैप्चर स्टोरेज के क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे। दोनों कंपनियों के बीच हुआ यह समझौता पत्र 2 साल के लिए मान्य होगा। (शेयर मंथन 27 अप्रैल 2022)
Add comment