शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

Reliance AGM: रिलायंस शेयरधारकों को मिलेंगे बोनस शेयर, अंबानी देंगे जियो ग्राहकों को दिवाली तोहफा

Reliance AGM 2024: यह देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध (लिस्टेड) कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक थी। एजीएम को संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किये।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक कंपनी के शेयरधारकों और जियो ग्राहकों के लिए नयी सौगातों वाली साबित हुई। रिलायंस शेयरधारकों को जहाँ हर एक शेयर के बदले बोनस में एक शेयर मिलने जा रहा है, वहीं जियो ग्राहकों के लिए शानदार तोहफे का ऐलान किया गया। साथ ही एआई के क्षेत्र में भी कंपनी ने महत्वाकांक्षी योजनाएँ सामने रखी हैं।

शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज गुरुवार को अपनी 47वीं सालाना आम बैठक से ऐन पहले स्टॉक एक्सचेंजों को बोनस शेयर के बारे में जानकारी दी। बाद में कंपनी के चेयरमैन ने एजीएम को संबोधित करते हुए उसका विस्तार से जिक्र किया। इसके तहत कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश निदेशक बोर्ड की बैठक में की जायेगी. कंपनी के निदेशक बोर्ड की बैठक 5 सितंबर को होगी।

संपत्ति सृजन का कारोबार करती है रिलायंस

मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में बोनस शेयर का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी तरक्की का फायदा अपने शेयरधारकों और निवेशकों तक पहुंचाने में भरोसा रखती है। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज संपत्ति सृजन (वेल्थ क्रिएशन) करने वाली कंपनी है। उन्होंने कहा - हम भारत के लिए संपत्ति सृजन करने का बिजनेस करते हैं और हर रोज हर भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना रहे हैं।

खजाने में रिलायंस ने दिया इतना योगदान

रिलायंस चेयरमैन ने अपने संबोधन में कंपनी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश के खजाने में सबसे ज्यादा योगदान कर रही है। बकौल अंबानी, रिलायंस ने पिछले वित्त-वर्ष के दौरान विभिन्न करों (टैक्स) एवं शुल्कों (ड्यूटी) के जरिए सरकारी खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान किया, जो किसी भी अन्य कॉर्पोरेट समूह से ज्यादा है। पिछले वित्त-वर्ष के दौरान रिलायंस का कारोबार 10,00,122 करोड़ रुपये, एबिटा 1,78,677 करोड़ रुपये और निर्यात 2,99,832 करोड़ रुपये का रहा। सीएसआर पर खर्च 25% बढ़ कर 1,592 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है, जिसका सालाना कारोबार 10 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है।

जियो ग्राहकों को दिवाली का तोहफा

एजीएम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो के ग्राहकों के लिए दिवाली तोहफे का भी ऐलान किया गया। इस तोहफे का ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के सभी ग्राहकों को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में मिलेगा। इसे जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर नाम दिया गया है। उन्होंने कहा - रिलायंस जियो को अभी 8 साल ही हुए हैं और इन 8 सालों में वह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गयी है। जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8% मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है।

रिलायंस ने पेश किया जियो ब्रेन

एजीएम में एआई के क्षेत्र में रिलायंस की पहल जियो ब्रेन को भी पेश किया गया। मुकेश अंबानी ने बताया कि कि जियो इस समय एआई के कई टूल और प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है, जो पूरी एआई लाइफसाइकल से जुड़े हुए हैं। उनकी कंपनी गुजरात के जामनगर में गीगावाट स्तर के एआई-रेडी डेटा सेंटर बनाने वाली है।

हर कॉल में मिलेगी एआई टूल से मदद

एआई संबंधी पहल के बारे में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी जानकारियाँ साझा की। उन्होंने अपने संबोधन में जियो फोनकॉल एआई के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस एआई टूल से जियो के ग्राहक अपनी हर फोन कॉल में एआई का इस्तेमाल कर पायेंगे। एआई उनके सभी कॉल को खुद ही रिकॉर्ड करेगा और क्लाउड पर सेव कर देगा। उसके साथ ही वह पूरी बातचीत को ट्रांसक्राइब कर लिखित रूप (टेक्स्ट) में बदल देगा। जरूरत पड़ने पर ग्राहक जियो फोनकॉल एआई की मदद से पूरी बातचीत की भाषा बदल सकेंगे और अपनी पसंदीदा भाषा में उस लिखित टेक्स्ट का अनुवाद कर पायेंगे। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"