सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है।
पिछले सत्र में लगभग 1.5% की बढ़त के बाद अमेरिकी पेरोल के बेहतर आँकड़ों की मदद से डॉलर के मजबूत होने के कारण आज एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
सोने की कीमतों को 31,950 रुपये के नजदीक बाधा और 31,600 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 39,000 रुपये के करीब रुकावट और 38,200 रुपये के आस-पास सहारा रह सकता है। चीन और अमेरिका दोनों के राष्ट्रपतियों ने व्यापार युद्ध का समाधन निकाले जाने की उम्मीद जतायी है। इस बीच अमेरिका ने वेनेज्वेला पर नये प्रतिबंध लगाकर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया है, जिससे वेनेज्वेला का सोना निर्यात बाधित हो सकता है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.90% बढ़ कर 760.82 टन हो गयी है।
इस बीच वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार तीसरी तिमाही में विश्व स्तर पर सोने की माँग पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में थोड़ी बढ़ी है, क्योंकि केन्द्रीय बैंकों और रिटेल उपभोक्ताओं की ओर से खरीदारी में तेजी आयी है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment