सर्राफा में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है।
अमेरिकी रोजगार और फैक्ट्री आँकड़ों के बेहतर रहने के बाद डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट हुई है। सोने (अप्रैल) की कीमतों को 33,150 रुपये पर सहारा रह सकता है और 33,550 रुपये पर रुकावट रह सकता है, जबकि चाँदी की कीमतों को 40,200 रुपये पर सहारा रह सकता है और 40,800 पर अड़चन रह सकती है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार के 823.87 टन की तुलना में 0.79% कम होकर 817.40 टन रह गयी हैं। लूनर नववर्ष अवकाश से पहले चीन की ओर से सोने की फिजिकल माँग में बढ़ोतरी हुई है, जबकि भारत में बजट की घोषणा से पहले आभूषण विक्रेताओं ने सोने की खरीदारी को रोक रखा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाते हुए कहा है कि निकोलस मादुरो को हटाने के लिए सैन्य कार्रवाई एक विकल्प हो सकता है दूसरी ओर रूस ने वेनेजुएला के खिलाफ ऐसी किसी भी कार्रवाई करने पर चेतावनी दी है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment