सर्राफा में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है।
अमेरिकी आँकड़ों के बेहतर रहने के बाद निवेशकों द्वारा जोखिम वाले एसेट में निवेश करने और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में एक हफ्ते के निचले स्तर पर गिरावट होने के बाद आज भी सोने की कीमतों में नरमी बरकरार है। जनवरी में अमेरिका में रोजगार में वृद्धि हुई है और कपंनियों ने 11 महीने में सबसे अधिक रोजगार दिया है।
सोने (अप्रैल) की कीमतों को 33,200 रुपये पर सहारा रह सकता है और 33,600 रुपये पर बाधा, चांदी की कीमतों को 40,200 रुपये पर सहारा रह सकता है और 40,800 रुपये पर अड़चन रह सकती है। रोजगार के बेहतर आँकड़ों के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमेपन की आशंका कम हुई है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर में मजबूती बरकरार है, जिसके कारण सोने की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment