सर्राफा की कीमतों में तेजी रह सकती है। सोने की कीमतों में 51,400 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 53,100 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 64,800 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 72,200 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
जोखिम उठाने की क्षमता में बढ़ोतरी होने के कारण पिछले हफ्र्ते पाँच महीने में सबसे अधिक गिरावट के बाद सोने की कीमतों में आज भी गिरावट जारी रही जबकि चीन-अमेरिका व्यापार संबंधें में सुधर की संभावना के संकेत है। पिछले हफ्र्ते सोने की कीमतों में 4.5% की गिरावट हुई है, जो मार्च के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। अमेरिकी सोना वायदा आज 0.3% फिसलकर 1,943.50 डॉलर प्रति औसतन पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी ने डॉलर को कुछ हफ्तों के नुकसान के बाद राहत दी। एशियाई बाजार हाल के उच्च स्तर के समीप कारोबार कर रहा है जबकि स्टॉक इंडेक्स फ्रयूचर्स ने संकेत दिया कि खुदरा आय से पहले अमेरिकी इक्विटी बाजारों में थोड़ी बढ़त दर्ज की जायेगी और आने वाले महीनों में और भी धीमी हो सकती है। अमेरिकी कमोडिटी फ्रयूचर्स ट्रेडिंग कमिशन ने शुक्रवार को कहा कि सटोरियों ने कोमेक्स में सोना और चांदी के कॉन्टैक्ट्स में लांग पेजिशन में कमी की है।
विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.30% कम होकर 1,248.29 टन हो गयी। चाँदी की हाजिर कीमतें 0.6% फिसलकर 26.25 डॉलर प्रति औसतन रह गयी है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2020)
Add comment