सर्राफा की कीमतों में नरमी रह सकती है। सोने की कीमतों में 52,800 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 51,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में 69,200 के स्तर पर रुकावट के साथ 64,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है।
अमेरिकी बेरोजगार दावों के कमजोर आँकड़ों के बाद महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को लेकर आशंका के प्रबल होने की डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे सोने की कीमतें साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर हैं। पाँच महीने में अपना सबसे खराब सप्ताह दर्ज करने के बाद इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतें लगभग 0.5% बढ़ गयी है।
डॉलर का सूचकांक अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.2% गिर गया, जिससे अन्य मुद्रा वाले ग्राहकों के लिए सोना सस्ता हो गया। गुरुवार को आँकड़ों से पता चला है कि बेरोजगारी के लाभों के लिए दावा दाखिल करने वाले अमेरिकियों की संख्या पिछले हफ्ते 1 मिलियन से अधिक हो गयी है, जो कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे अमेरिकी रोजगार बाजार के लिए एक झटका है। फेड ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक मंदी के कारण अत्यधिक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है और अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए अतिरिक्त राजकोषीय प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी। इस बीच, बीजिंग में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आने वाले दिनों में द्विपक्षीय वार्ता आयोजित होने की बात कहे जाने के बाद ट्रंप प्रशासन पहले चरण व्यापार सौदे पर चीन के साथ मिलने की किसी भी योजना को स्वीकार करने से मना कर दिया। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2020)
Add comment