सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 45,000 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 44,500 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (मई) की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 67,900 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 66,800 रुपये पर सहारा रह सकता है।
आज सोने की कीमतों में नौ महीने में गिरावट हुई है लेकिन साप्ताहिक स्तर पर कीमतें पिछले सात हफ्ते में सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर हैं। सोने की हाजिर कीमतें 0.3% गिरकर 1,716.50 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं जबकि साप्ताहिक स्तर पर कीमतें 1.4% बढ़ी हैं। अमेरिकी सोना वायदा 1,723.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी की यील्ड में एक से अधिक साल के उच्च स्तर से थोड़ी गिरावट हुई है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को कहा कि यह यूरो जोन की उधारी लागत पर रोक लगाने के लिए मनी-प्रिंटिंग में तेजी लायेगा। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को 1.9 ट्रिलियन डॉलर कोरोना वायरस सहायता पैकेज बिल पर हस्ताक्षर करने के बाद अमेरिकियों को आगाह किया कि वह कोविड-19 टीकाकरण को गति देने के लिए आक्रामक कार्रवाई कर रहे हैं और 4 जुलाई तक देश को सामान्य स्थिति के करीब ले जायेंगे।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गुरुवार को 0.5% गिरकर 1,055.27 टन रह गयी। चांदी की कीमतें 0.68% घटकर 26.02 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2021)
Add comment