शेयर मंथन में खोजें

सर्राफा में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

सर्राफा में मुनाफा वसूली होने की संभावना है। लेकिन कुल मिलाकर कीमतों में तेजी का रुझान है।

सोने की कीमतों को 51,400 पर सहारा और 52,100 रुपये पर बाधा रह सकता है। चांदी की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतों को 69,100 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 67,900 रुपये पर सहारा रह सकता है। रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष तेज होने के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में डॉलर की अधिक माँग के कारण आज शुरुआती एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट हुई। फरवरी में सोने की कीमतों में लगभग 6.5% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले सप्ताह कीमतें 18 महीने के उच्च स्तर 1,973.96 डॉलर पर पहुँच गयी। डॉलर इंडेक्स मंगलवार को 20 महीने के उच्च स्तर के करीब रहा, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना कम आकर्षक हो गया। यूक्रेन के घिरे शहर बुधवार को अधिक हमलों की संभावना है, क्योंकि रूसी कमांडरों ने उग्र यूक्रेनी प्रतिरोध का सामना करते हुये राजधानी कीव की ओर शहरी क्षेत्रों की बमबारी तेज कर दी।

रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों ने सोमवार को संघर्ष विराम को लेकर मुलाकात की, लेकिन आगे के दौर की बिना किसी घोषणा के साथ ही वार्ता टूट गयी। यूक्रेन में तनाव और बढ़ती महँगाई के बीच ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर अधिक स्पष्टता के लिए निवेशक बुधवार और गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयानों का इंतजार कर रहे हैं। दुनिया के सोने के सबसे बड़ेएक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 1.3% बढ़कर 1,042.38 टन हो गयी, जो जुलाई 2021 के बाद से सबसे अधिक है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2022)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"