एनसीडीईएक्स में जीरा (अक्टूबर) कॉन्ट्रैक्ट 10 सितंबर 2015 को 16,230 रुपया पर बंद हुआ था।
04 जून 2015 को कॉन्ट्रैक्ट 19500 रुपये के उच्च स्तर पर था और 06 अगस्त 2015 को 14940 रुपये के निचले स्तर पर था। दैनिक चार्ट में कमोडिटी के रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडिकेटर की कीमत 52 है।
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की जीरे की लिए सलाह है कि जीरे को 16000 से 16100 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है इस सौदे में 16,600 रुपये लक्ष्य रखने की सलाह है और स्टॉप लॉस 15,800 रहेगा। (शेयर मंथन 14 सितंबर 2015)