Expert Shomesh Kumar: मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में अब नयी पोजीशन लेने का समय नहीं बचा है। इनमें डेटा में काफी खिंचाव आ चुका है और जिस दिन यहाँ बिकवाली शुरू हुई तो, संभलना मुश्किल हो जायेगा। मिडकैप सूचकांक इस समय में 58,000 से 60,000-61,000 के दायरे में जाने को तैयार है।