बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में उठापटक जारी रही। शुरुआती दो दिन बाजार काफी टूटा, और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद अंतिम दो दिनों में बाजार थोड़ा सँभला।
इसके बावजूद इस सप्ताह में सेंसेक्स 1,837 अंक या 3.1% नुकसान के साथ 57,200 पर और निफ्टी 515 अंक या 2.9% गिर कर 17,102 पर बंद हुआ। क्या अभी भारतीय बाजार की कमजोरी और बढ़ने वाली है, या अब वापस सँभलने की बारी है? क्या बजट से बाजार को नया उत्साह मिल सकेगा? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2022)
Add comment