भारतीय शेयर बाजार में तूफानी रफ्तार जारी है और सेंसेक्स अब 60,000 के ऐसे ऐतिहासिक स्तर पर आ गया है, जो कुछ समय पहले तक सपने जैसा लगता था।
साप्ताहिक रूप से देखें तो बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,032 अंक या 1.7% चढ़ कर 60,048 पर और निफ्टी 268 अंक या 1.5% की उछाल के साथ 17,853 पर बंद हुए। क्या शेयर बाजार अभी और भी ऊपर जाने का दम-खम रखता है, या अब बहुत गर्मी आ गयी है और निवेशकों के लिए मुनाफा निकाल लेने में ही समझदारी है? नये सप्ताह में निवेशकों और कारोबारियों को किस तरह की रणनीति के साथ चलना चाहिए? देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 29 सितम्बर 2021)
Add comment