Expert Shomesh Kumar : डॉव जोंस जब तक 33500 रुपये के नीचे नहीं जाता है तब तक मेरे हिसाब से इसका ढाँचा ठीक है। इसके ट्रेंड में थोड़ी गड़बड़ हुई है, लेकिन बहुत परेशानी की बात नहीं है। मेरा अनुमान है कि ये कंसोलिडेशन में जा रहा है। नैस्डैक के लिए 13000 का स्तर अहम है।