28 साल पुराने निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। इसकी स्थापना के समय से, यानी बीते 28 वर्षों का औसत वार्षिक प्रतिफल (रिटर्न) 22.2% का है, जबकि इसने 10 साल में 20%, 5 साल में 22.5%, 3 साल में 33.9% और 1 साल में 13.7% की दर से रिटर्न दिया है।