Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी में नया शिखर छूने के बाद का अगला लक्ष्य अभी कुछ दूर है, क्योंकि इस तरह की संरचना में एक बार ठहराव के बाद आगे की चाल आती है। इसलिए मेरा अनुमान है कि इस सूचकांक में 48,000 या 47,500 के स्तर तक ये लौट सकता है। इसमें 44,000 के स्तर के पहले मंदी की आशंका नहीं है।