Expert Shomesh Kumar: लंबी अवधि का स्टॉक चुनने की पहली कसौटी है सही सेक्टर का चुनाव करना यानी लंबी अवधि का नजरिया किस सेक्टर में बनता है। इसके बाद श्रेणी में जगह बनानी जरूरी है, जैसे मिडकैप और स्मॉलकैप में रैली के बारे में हमने इसी चैनल पर सबसे पहले पूर्वानुमान जताया था।