Expert Shomesh Kumar: कच्चा तेल में चाल में पहले जैसी मजबूती नहीं है। इसमें तेजी है और इसके भाव 95-96 डॉलर के स्तर तक भी जा सकते हैं। इसमें तब तक परेशान होने की कोई बात नहीं है, जब तक इसके भाव 100 डॉलर के ऊपर न निकल जायें। इसमें 70 से 95 डॉलर का दायरा है और ये इसमें लंबे समय तक रह सकता है।