Expert TS Harihar : हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds Technologies Share Analysis) के स्टॉक में 750 रुपये से 850 रुपये का दायरा बहुत अच्छा सहारा है। मेरा मानना है कि बाजार को इन स्तरों से सहारा मिलेगा और ये स्टॉक अपने पहले के 1500 रुपये के आसपास के उच्च स्तरों पर जल्द ही फिर नजर आयेगा (Happiest Minds Share Target)।