कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (06 से 10 मई) बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र करेक्शन देखने को मिला, निफ्टी 1.87% टूट कर और सेंसेक्स 1200 अंकों के नुकसानब के साथ बंद हुए। क्षेत्रों में पीएसयू बैंक 6% और ऑयल ऐंड गैस 5% टूट गये, जबकि एफएमसीजी और ऑटो सूचकांक का प्रदर्शन बेहतर रहा और दोनों में 1% की उछाल आयी।